Wednesday 20 May 2015

MATA SIMSA TEMPLE FAMOUS STON IN HIMACHAL

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के लड़-भड़ोल तहसील के सिमस नामक खूबसूरत स्थान पर स्थित माता सिमसा मंदिर दूर दूर तक प्रसिद्ध है. भारत-वर्ष में अनेकोंनेक मंदिर हैं और उनकी स्थापना की अपनी-अपनी गाथा है. देवी सिमसा की स्थापना के पीछे ऐसी ही लोक मान्यता और विश्वास है जो इस मंदिर को एक अलग पहचान और महत्व दिलाता है.
 सिमसा माता मंदिर के पास यह पत्थर बहुत प्रसिद है । अगर आप इस पत्थर को दोनों हाथों से हिलाना चाहो तो यह नही हिलेगा और आप अपने हाथ की सबसे छोटी ऊँगली से इस पत्थर को हिलाओगे तो यह हिल जायेगा । जोगिन्दर नगर से 50 किलोमीटर की दुरी पर यह मंदिर स्थित है ।