Tuesday, 10 October 2017

Did You Know? (20 Amazing Facts)


1. Your shoes are the first thing people subconsciously notice about you. Wear nice shoes.

2. If you sit for more than 11 hours a day, there’s a 50% chance you’ll die within the next 3 years.

3. There are at least 6 people in the world who look exactly like you. There’s a 9% chance that you’ll meet one of them in your lifetime.

4. Sleeping without a pillow reduces back pain and keeps your spine stronger.

5. A person’s height is determined by their father, and their weight is determined by their mother.

6. If a part of your body “falls asleep”, you can almost always “wake it up” by shaking your head.

7. There are three things the human brain cannot resist noticing – Food, attractive people and danger

8. Right-handed people tend to chew food on their right side

9. Putting dry tea bags in gym bags or smelly shoes will absorb the unpleasant odour.

10. According to Albert Einstein, if honey bees were to disappear from earth, humans would be dead within 4 years.

11. There are so many kind of apples, that if you ate a new one everyday, it would take over 20 years to try them all.

12. You can survive without eating for weeks, but you will only live 11 days without sleeping.

13. People who laugh a lot are healthier than those who don’t.

14. Laziness and inactivity kills just as many people as smoking.

15. A human brain has a capacity to store 5 times as much information as Wikipedia

16. Our brain uses same amount power as 10-watt light bulb!!

17. Our body gives enough heat in 30 mins to boil 1.5 litres of water!!

18. The Ovum egg is the largest cell and the sperm is the smallest cell !!

19. Stomach acid (conc. HCl) is strong enough to dissolve razor blades!!

20. SMILE. It is the ultimate antidepressant.

Saturday, 7 October 2017

गलतियां जिनकी वजह से आप फ्रेंडजोन में फंस सकते हैं

mistakes that can put you in friend zone


आप किसी लड़की से मिलते है और उससे बात करते हैं तो हो सकता है कि वह आपको पसंद हो या हो सकता है कि वह आपकी दोस्त हो। हालांकि यही भावना दूसरी तरफ भी होनी चाहिए। लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है कि आपका क्रश जिसपर है वो भी आपको पसंद करें। अब सवाल ये है कि अगर वह आपको पसंद नहीं करती हैं तो आपके साथ समय बिताना क्यों चाहती है। इस स्थिति को ही फ्रेंडजोन होना कहते हैं। अगर कोई लड़की आपको दोस्त से ज्यादा मानती हैं और बॉयफ्रेंड से कम तो इसका मतलब है कि आप उसके फ्रेंडजोन जाल में फंसे हुए हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका दिल ना टूटे तो इस जाल में फंसने से बचें। आइए जानते हैं कौन सी गलतियों के कारण आप फ्रेंडजोन में फंस सकते हैं ||

आप अधिक मेलजोल बनाते हैं :

अगर कोई लड़की आपके साथ बात करती हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि वह आपको अपना पार्टनर बनाना चाहती है। ऐसा भी हो सकता है कि वह आपको अपना दोस्त मानती हो। अगर आप उसके साथ जरुरत से अधिक मेलजोल बढ़ा रहे हैं तो आप गलती कर रहे हैं और इस गलती के कारण आप उसके फ्रेंडजोन जाल में फंस सकते हैं ||

कंधे पर सिर रखना प्यार नहीं :

अगर वह आपके कंधे पर सिर रखती है, आपसे प्यार से बात करती है, आपके साथ घूमने जाती हैं तो यह जरुरी नहीं है कि यह प्यार ही है या वह आपके लिए कुछ महसूस करती है। जरुरी है कि आप अपनी गलतफहमी को दूर करें। इसके लिए आप उनसे बात करें ||

आप उसकी परवाह को प्यार समझ रहे हैं :

अगर वह आपकी परवाह कर रही हैं तो आप उसे प्यार समझने की गलती ना करें। परवाह और प्यार में फर्क होता है। एक दोस्त भी दूसरे दोस्त की परवाह करता है लेकिन ऐसा नहीं होता कि वो एक-दूसरे से प्यार करते हैं। उसकी परवाह की गहराई को समझें और दोस्ती के मायनों को पहचानें उसके बाद ही कोई कदम उठाएं, नहीं तो आप हाथ कुछ नहीं आएगा ||

आप हर वक्त आसानी से अवेलेबल रहते हैं :

वह जब भी आपको बुलाती हैं आप दौड़कर चले जाते हैं और ऐसा करके आप खुद के लिए परेशानी बढ़ा रहे हैं। अगर आप उसे पसंद करते हैं और वो आपको दोस्त से बढ़कर नहीं मानना चाहती हैं तो बेहतर है कि आप थोड़ी दूरी बनाकर रखें। अक्सर होता है कि महिलाएं उन पुरुषों को फोर ग्रांटेड ले लेती हैं जो उन्हें अपना अधिक समय देते हैं और हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप थोड़ा स्पेस बनाएं ||

देर रात तक फोन पर बात करना :

अधिकतर या कहे आजकल स्मार्टफोन के समय में लोग देर रात तक सोशल मीडिया और अलग अलग तरह की एप्स पर समय बिताते हैं। जिनमें ऑनलाइन डेटिंग एप्स भी शामिल हैं। देर रात तक फोन के इस्तेमाल के दौरान आप अपने दोस्तों से बातें भी करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी महिला से देर रात तक बात करते हैं तो किसी की फ्लर्टिंग को प्यार समझ सकते हैं। इस गलती से बचने के लिए देर रात चैट कम करें और उनके मूव्स को समझें ||