जिला
कुल्लू की बंजार
घाटी में स्थित
है हिमाचल प्रदेश
का 'कुतुब मीनार',
और नाम है
चैहणी कोठी। लकड़ी
और पत्थरों से
बने इस मीनारनुमा मंदिर
का इतिहास तीन
सौ साल से
भी ज्यादा पुराना
है। देवदार के
जंगलों से घिरे
इस मंदिर तक
पहुंचने के लिए औट-आनी राजमार्ग पर
बागी गांव से
45 मिनट
की पैदल यात्रा
करनी पड़ती है।
यह यात्रा खूबसूरत नजारों
से भरी है।
No comments:
Post a Comment